कैसा दीखता है भारत का पहला एप्पल , क्या है खासियत ?
आईफोन निरमाता एप्पल ने मंगलवार को भारत में अपने पहले एप्पल स्टोर की शुरुआत कर दी है
एप्पल की ceo टीम कुक ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में भारत के पहले एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया
सीईओ टीम कुक ने उद्घाटन करते हुए भारत में एप्पल के पहले रिटेल स्टोर ने ग्राहक के लिए दरवाजे खोले
यह स्टोर 20000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है एप्पल स्टोर का डिज़ाइन काफी शानदार है
एप्पल स्टोर को रेनुअबले एनर्जी के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है
एप्पल स्टोर ऐसे समय में खुला है जब एप्पल भारत मे 25 साल पुरे क्र रहा है
एप्पल के सीईओ टीम कुक पहले एप्पल स्टोर की लॉन्चिंग के लिए एक दिन पहले ही भारत आ गए थे
एप्पल के सीईओ टीम कुक ने कहा - यह एक लम्बी यात्रा रही है मुझे खुसी है की एप्पल भारत में अपना स्टोर खोल रहा है
कैसा दीखता है भारत का पहला एप्पल , क्या है खासियत ?
Join Whatsapp Group